इजराइल ने गाज़ा सीमा पर सैनिक भेजे, अब हो सकती है जमीनी जंग।
😊 Please Share This News 😊
|
पिछले हफ्ते यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद में नमाजियों पर इजरायली सुरक्षा बलों के हमले के बाद भड़की हिंसा अब जंग की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. गाजा की सीमा पर इजरायल ने अपने सैनिकों को जमीन से लड़ने के लिए भेज दिया है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली हमले की आशंका के चलते गाजा में कई लोग अपने घरों को छोड़कर जा रहे हैं।
अब तक दोनों गुटों के बीच की लड़ाई हवाई हमले और रॉकेट दागने तक सीमित थी लेकिन अब इजरायल ने जमीन पर अपने सैनिकों को लड़ने के लिए भेज दिया है जिससे जंग की आशंका और प्रबल हो गई है. इजरायल की आर्मी ने एक बयान में कहा, इजरायली प्लेन और जमीन पर सेना गाजा पट्टी में एक हमले को अंजाम दे रहे हैं. इजरायली आर्मी के प्रवक्ता जॉन कॉनरिकस ने भी इसकी पुष्टि की हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये ऑपरेशन कितने बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जाएगा।
इजरायल की सेना ने कहा कि आज हुए हमले में आर्मी और एयरफोर्स शामिल थी लेकिन सेना ने गाजा में प्रवेश नहीं किया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा सीमा पर फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर से हमले तेज हो गए हैं. वहां पर भारी गोलीबारी हो रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |