ग्राम छिबरामऊ मे प्रधान पद के प्रत्याशी और क्षेत्र पंचायत उम्मीदबार के पक्ष मे आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां

😊 Please Share This News 😊
|

हरदोई /बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार मदनपाल व क्षेत्र पंचायत पद के महिला उम्मीदवार राधा सिंह के पुत्र व समर्थक प्रवीण सिंह अपनी माँ को व मदनपाल को चुनाव जिताने के लिए बोटरो के घरों में पेप्सी रुपए आदि सामग्री बाट कर शासन के आदेशों को ताक पर रखकर खुले आम अचार सहिता की धज्जियां उड़ा रहे इसके पूर्व में मदनपाल प्रधान थे लेकिन प्रधानी प्रवीण सिंह ने चलाई थी 2015 में राधा सिंह पत्नी चन्द्र भान की प्रधानी प्रवीण सिंह पुत्र चन्द्र भान सिंह ने चलाई प्रवीण सिंह 307 के सजयाप्ता मुल्जिम भी है जिससे ग्रामीण लोग काफी भयभीत रहते है जब प्रवीण सिंह अपने स्पोटरो के साथ पेप्सी बाट रहे थे जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ जिस सम्बन्ध में पत्रकारों ने ट्विटर पर उच्य अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन हरदोई पुलिस के आदेशित करने के बाद भी बिलग्राम पुलिस ने प्रवीण सिंह से अपनी मित्रता का फर्ज निभाने के लिए ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार मदनपाल व क्षेत्र पंचायत पद के महिला उम्मीदवार राधा सिंह पुत्र व समर्थक प्रवीण सिंह पर कार्यवाही करना उचित नही समझा और हरदोई पुलिस के आदेशों को ठुकरा दिया
अब देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद बिलग्राम व हरदोई प्रशासन आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ किस प्रकार कार्यवाही करेगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |