विक्षिप्त ने वृद्ध को जिंदा जलाया
😊 Please Share This News 😊
|
♦*‼️बिहार: वृद्ध को जिंदा जलाने के बाद हाथ सेंक रहा था युवक, लोगों ने पीट-पीट कर उसी आग में जला डाला*
बिहार के भोजपुर जिले में उदवंतनगर थानाक्षेत्र के बकरी गांव में एक बगान की रखवाली करने वाले वृद्ध को कथित रूप से जलाकर मार देने वाले एक विक्षिप्त युवक को पकडकर ग्रामीणों ने सोमवार की संध्या कथित तौर पर जिंदा जला दिया.♦♦
पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार रावत ने बताया कि सोमवार की संध्या एक बगीचे की 70 वर्षीय डिग्री चौधरी रखवाली कर रहे थे, उसी बीच ज्ञानचक गाँव के विक्षिप्त मुटूर यादव (34) ने चौधरी को कथित रूप से पीट-पीटकर अधमरा दिया. रावत के अनुसार चौधरी को शिथिल पड़ते देख मुटूर ने सूखे पत्तों को इकट्ठा कर कथित रूप से उनके शरीर में आग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने युवक को पीटा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे कुछ अज्ञात लोगों ने विछिप्त युवक को आग लगा कर हाथ सेंकते देखा और जब वे करीब गये तब उन्होंने वृद्ध को जलता देख उक्त युवक की पीट-पीट कर कथित रूप से हत्या कर दी और उसे भी जला डाला. उन्होंने बताया कि पुलिस वारदात की सूचना मिलते ही उक्त गांव पहुंची और वह शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय आरा ले गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |