पंचायत चुनाव के मद्देनजर एस.ओ.धनारी की ग्रामीणों के साथ बैठक
😊 Please Share This News 😊
|
जनपद संभल के थाना धनारी क्षेत्र के ग्रामों मे आज चुनावों के मद्देनजर एस. ओ. धनारी कर्मसिंह ने अपनी टीम के साथ सिंहपुर गांव मे ग्रामीणों के साथ वैठक की जिसमे उन्होंने कहा कि सभी को सावधान रहना है।किसी प्रकार की शराब के प्रलोभन में नहीं आना है। यदि कोई व्यक्ति किसी तरह का प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। कोरोना का दौर चल रहा है। कोरोना से पूरी तरह सावधान रहना है।कोरोना के चलते हमें घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करना है।एक स्थान पर ज्यादा लोग एकत्रित ना हो।एस.ओ. धनारी कर्मसिंह ने कहा कि प्रशासन का सहयोग करें।कहीं पर किसी प्रकार का कोई व्यक्ति लालच देता है तो उसके बारे में हमें अवगत करा दें।उन्होंने ग्रामीणों को सलाह भी दी कि जो लोग पैसे खर्च करके वोट खरीदते हैं, वो पहले अपना खर्च निकलते हैं और गांव का विकास नही करते इसलिये अपने वोट को बेचें नही, बल्कि उसका उचित प्रयोग करें। उन्होंने ग्रमीणों को चेतावनी भी दी कि यदि किसी ने भी चुनाव के दौरान कोई कोई दंगा फसाद करने की कोशिश भी की तो उसे कानून अच्छे तरीके से सवक सिखायेगा। इसलिये गांव मे चुनाव के दौरान भी भाईचारा बनाये रखें। सिंहपुर मे बैठक के बाद पुलिस टीम आर्थल गांव के लिये रवाना हो गयी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |