शराब तस्करी करने के आरोपी को पुलिस ने किया काबू।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 9 जनवरी (अरुण शर्मा)। शराब तस्करी करने के आरोपी को पुलिस ने काबू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजू है जो फरीदाबाद के छांयसा गांव का रहने वाला है। सैक्टर-85 की क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर पल्ला एरिया से आरोपी को मोटरसाइकिल पर शराब तस्करी करते काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से तीन पट्टी देसी शराब संतरा बरामद की गई। आरोपी से जब इसका लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके पश्चात आरोपी को काबू करके थाने लाया गया और उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसे कमाने के लालच में अवैध शराब बेचने का काम करता है। आरोपी ने बताया कि वह ठेकों से शराब लाकर इसे खुले में महंगे दामों पर बेचने की फिराक में था परंतु पुलिस ने उसे पहले ही काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |