फरीदाबाद : कालोनियों में स्वच्छता के लिए किया प्रेरित।
😊 Please Share This News 😊
|
।फरीदाबाद, 4 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। सेवा पखवाड़ा व स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग के आदेशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और स्काउट्स गाइडस ने सराय ख्वाजा विद्यालय के बाहर एवं समीपवर्ती कालोनियों में स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की ब्रिगेड सदस्यों, स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवकों तथा जेआरसी सदस्यों ने अध्यापक धर्मपाल शास्त्री, रणदीप सिंह, नरेंद्र, बी एस रवीश सहित अन्य अध्यापकों और विद्यार्थियों ने स्थानीय निवासियों को अपने आस पास सफाई रखने की अपील की। विद्यालय की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रॉस काउन्सलर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं सेवा के अंतर्गत श्रमदान में सहयोग किया ताकि हम सभी स्वच्छ रहने के साथ साथ गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचे रहें क्योंकि यदि हमारे घरों और गलियों में में गंदगी नहीं होगी तो मक्खी और मच्छरों से हमें छुटकारा मिलेगा और हम डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचें रहेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |