क्राइम ब्रांच की टीम ने लापता 42 वर्षीय व्यक्ति को तलाश लिया !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 9 जुलाई (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच की टीम ने लापता 42 वर्षीय व्यक्ति को तलाश कर परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति घरवालों से किसी बात को लेकर नाराज होने के कारण घर से बिना बताए 4 जुलाई को निकल गया था। व्यक्ति के गुम होने की सूचना 6 जुलाई को उसके परिजनों ने थाना भूपानी में दी जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी मामले की तफ्तीश क्राइम ब्रांच कैट की टीम को प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने गुमशुदा व्यक्ति को खेड़ी पुल एरिया से आज तलाश कर थाना पुलिस के हवाले किया है।
पुलिस टीम ने व्यक्ति से परिजनों के सामने पूछताछ कर घर से जाने का कारण पूछा जिसमें उसने बताया कि वह किसी बात को लेकर घरवालों से नाराज था वह घर वालों के साथ जाना चाहता है। कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |