काबुल एयरपोर्ट पर सुपर हाई अलर्ट, तुर्की ने झोंकी ताकत !
😊 Please Share This News 😊
|
अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते हौसले और अधिकार क्षेत्र को लेकर अब काबुल एयरपोर्ट पर सुपर हाई अलर्ट कर दिया गया है और तुर्की अपनी पूरी ताकत झोंक कर उसकी सुरक्षा में लगा हुआ है।पिछले महीने 9 जुलाई को तुर्की ने अमेरिका से काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेवारी ली थी। अमेरिका की सेना की पूरी तरह वापसी होने के बाद भी तुर्की की सेना काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी रहेगी। हालांकि तालिवान तुर्की को धमकी दे चुका हैं कि वह काबुल एयरपोर्ट पर से अपनी सुरक्षा हटाए। लेकिन तुर्की पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि तुर्की अमेरिका से अपने संबंधों को सुधारने के लिए तालिबान से भी भिड़ने को तैयार है। इससे एक अजीब सी कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि एक तरफ तो पाकिस्तान तालिबान की मदद कर रहा है,और दूसरी ओर तुर्की हमेशा पाकिस्तान के पक्ष में रहता है। कुछ अन्य एक्सपर्ट्स का मानना है कि तुर्की सिर्फ बारगेनिंग का एक जरिया है और जल्दी ही पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान की सत्ता कायम हो जाएगी। उनका कहना है कि अफगानिस्तान की इतनी बड़ी सेना होते हुए भी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने लड़ाई के लिए अपनी इच्छा शक्ति नहीं दिखाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |