जिलाधिकारी ने मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन !
😊 Please Share This News 😊
|
# गुन्नौर ब्लॉक के पाठकपुर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान प्रियंका यादव और उनके पति अजीत सिंह यादव पर हुए जानलेवा हमले का मामला-
# हमलावरों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग को लेकर उपवास पर बैठने गईं प्रधान प्रियंका यादव से जिलाधिकारी ने वार्ता की , मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन
# मेरे व मेरे पति की जान को खतरा है -प्रियंका यादव।
———————————————————————
25 मई , 2021 , हमलावरों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग को लेकर उपवास पर बैठने गईं नव निर्वाचित प्रधान प्रियंका यादव से जिलाधिकारी ने वार्ता की और मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान दिए मांगपत्र में जानलेवा हमले की घटना में नामजद सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी , आत्मरक्षा के लिए तत्काल शस्त्र लाइसेंस जारी करने व परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने , हमले की साजिश में शामिल साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने , चुनावी रंजिश में प्रदेश में जारी पोस्ट पोल वायलेंस का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों पर रासुका लगाने आदि मांगें की गईं हैं।
जनपद के गुन्नौर ब्लॉक के रजपुरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाठकपुर की नवनिर्वाचित प्रधान प्रियंका यादव ने कहा कि उनके व उनके पति इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता अजीत सिंह यादव की जान को खतरा है।
अभियुक्त एलानिया तौर पर कह रहे हैं कि प्रियंका प्रधानी का चुनाव भले ही जीत गईं हैं लेकिन उसे प्रधानी नहीं करने देंगे। प्रधान प्रियंका और उसके पति को गोली मार देंगे। घटना के 15 दिनों बाद भी जानलेवा हमला करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार नहीं किए गए हैं । वे अभी भी खुलेआम गांव में घूमते हैं और गांव वालों से कहते हैं कि हमारा कुछ नहीं होगा विवेचना में हम अपने नाम निकलवा लेंगे।
उन्होंने कहा कि उनके व उनके पति पर जानलेवा हमला हुआ , चार फायर हुए । लेकिन रजपुरा थाने में उनके पति के खिलाफ भी अभियुक्तों की ओर से मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। अभी तक शासन प्रशासन ने उनके और उनके परिवार की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया है।
ज्ञात हो कि गुन्नौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पाठकपुर की नव निर्वाचित प्रधान प्रियंका यादव और उनके पति इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता व राजनीतिक कार्यकर्ता अजीत सिंह यादव पर 9 मई को चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला हुआ था। हमला उस समय हुआ जब शाम पांच बजे प्रधान प्रियंका यादव अपने पति अजीत सिंह यादव व दो बेटों के साथ अपने ट्यूबैल वाले खेत से गन्ने की फसल देखकर वापस लौट रहीं थीं। प्रधान प्रत्याशी रहीं अंशुरानी के पति मनोज उर्फ हीरेन्द्र , नीरज व हर्ष पुत्रगण रघुवरदयाल , विपिन पुत्र प्रेमपाल उर्फ जंजारी , रघुवरदयाल पुत्र लीलाधर आदि ने चुनावी रंजिश के तहत जान से मारने की नीयत से हमला किया। मौके पर ग्रामीणों द्वारा घेरेबंदी किये जाने पर अभियुक्त भाग निकले। घटना की कुछ नौजवानों ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली थी। एक वायरल वीडियो में अभियुक्त मनोज तमंचा लहराते हुए दिख रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |