समृद्धि काव्य मंच के कवि सम्मेलन में 76 कवियों ने किया काव्य पाठ !
|
😊 Please Share This News 😊
|

(नाथ नगरी बरेली में नारी शक्ति ने आयोजित किया प्रथम काव्य कुंभ)
बरेली
नाथ नगरी बरेली में साहित्यिक संस्था समृद्धि काव्य मंच द्वारा प्रथम काव्य कुंभ आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न स्थानों से आए 76 कवि कवयित्रियों ने काव्य पाठ करके दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यकम की संयोजिका कवयित्री पुष्पा गंगवार पूनम ने बताया कि यह बरेली का प्रथम काव्य कुंभ था जिसका संयोजन नारी शक्ति द्वारा किया गया।काव्य कुंभ में लखनऊ,हरदोई,बदायूं,पीलीभीत,कासगंज सहित अनेक स्थानों से कवि आये जिन्होंने राष्ट्र भक्ति,श्रृंगार,वीर रस के साथ साथ हास्य के माध्यम से लोगों को गुदगुदाया।सभी कवियों को संस्था की ओर से उपहार स्वरूप स्मृति चिह्न,रामलीला सभा की पुस्तक धर्म ध्वजा प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर लाल गंगवार रहे। कार्यक्रम में अखिलेश सिंह केसर,आलोक तायल का भी सहयोग रहा।इस अवसर पर लखनऊ के हास्य कवि गोपाल ठहाका,गजलराज,जितेंद्र आनंद,महेश कुमार अस्थाना,दीपक मुखर्जी, डीपी शर्मा,रामकिशोर, शीला देवी,कविता,ऋषि कुमार आदि मौजूद रहे।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |

