बबराला में यातायात पुलिस ने आम लोगों और छात्रों के साथ मिलकर यातायात के नियमों को पालन करने का लिया संकल्प !
|
😊 Please Share This News 😊
|

बबराला (संभल)
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बबराला के इंदिरा चौक पर यातायात जागरूकता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों की व्यवहारिक जानकारी दी गई तथा सड़क पर सुरक्षित चलने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल नियम बताना नहीं, बल्कि हर व्यक्ति के मन में सुरक्षा की जिम्मेदारी जगाना रहा।
यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल सोनू अहलावत ने उपस्थित लोगों को समझाया कि हेलमेट और सीट बेल्ट केवल चालान से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा कवच हैं। उन्होंने बताया कि तेज गति, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, गलत ओवरटेक और नशे की हालत में ड्राइविंग दुर्घटनाओं के मुख्य कारण हैं, जिनसे बचकर अनमोल जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है।
उन्होंने आमजन को लाल बत्ती का पालन, जेब्रा क्रॉसिंग का सम्मान, सुरक्षित दूरी बनाए रखने, वाहन के कागजात पूर्ण रखने एवं बच्चों को सड़क सुरक्षा के संस्कार देने की प्रेरणा दी। बच्चों को संकेतों की पहचान कर सही तरीके से सड़क पार करने की जानकारी भी दी गई।
अभियान के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने परिवार व समाज को भी सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक करेंगे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि सावधानी ही सुरक्षा है और नियम ही जीवन रक्षक हैं।
संभल से भूपेन्द्र सिंह राघव की रिपोर्ट।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |

