फारुक अली मेमोरियल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस!
|
😊 Please Share This News 😊
|

गुन्नौर (सम्भल)
नगर गुन्नौर में स्थित फ़ारुक़ अली मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा दिखाया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें इल्मा, महक, राधिका, फ़रहान, रहमान, तलविया, ज़िकरा अल्फिया इरम अनम थे। इस अवसर पर मौहम्मद दाऊद एडवोकेट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और छात्रों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया ।
बच्चों को उनकी प्रतिभा और देशभक्ति के लिए अब्दुल सलाम शिक्षा समिति की तरफ़ से पुरस्कार दिए गए। स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें देश के लिए कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के मैनेजर रुहुल इस्लाम,ज़ैद हुसैन मौहम्मद दाऊद, शन्नू, आमिर अली, ज़ाकिर अली तालिब पठान,असलम, सहित विधालय का समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा ।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |

