साहनपुर में वसंत पूजन के साथ होलिका स्थापित !
|
😊 Please Share This News 😊
|

नजीबाबाद
नगर पंचायत साहनपुर में वसंत पंचमी के अवसर पर होलिका दहन स्थल मोहल्ला फील्ड में पारंपरिक रूप से वसंत पूजन किया गया जिसमें योगाचार्य अरुण राजपूत, जोगराम भुजिया व नमकीन के निर्माता व्यवसायी हेमराज राजपूत,विकास राजपूत,पवन कुमार,योगेश कुमार,वीरेंद्र राजपूत,महेश राजपूत,मलखान भुइयार,मनोज कुमार,देवराज सिंह सहित अनेक लोगों ने चौक पर पूजन करके होली को स्थापना की।विदित रहे कि साहनपुर की परंपरा प्राचीन काल से अन्य जगहों से भिन्न रही है।आचार्य अजय शर्मा ने पूजन संपन्न कराया।इस अवसर पर खुशहाली की कामना की व शुभ कामनाएं दीं।
नजीबाबाद से अरुण दीक्षित स्वच्छंद की रिपोर्ट
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |

