विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली !
|
😊 Please Share This News 😊
|

नजीबाबाद
राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज साहनपुर के विद्यार्थियों द्वारा शासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने उम्र अठारह पूरी है,मतदान बहुत जरूरी है जैसे नारे लगाए। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली गई।प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने अपने गांव बस्ती में भी मतदाता सूची ने नाम जुड़वाने तथा नाम संशोधन करवाने की जानकारी दें जिससे जनमानस जागरूक हो सके और त्रुटि रहित मतदाता सूची बन सके।इसके अलावा एक जनवरी को अठारह वर्ष आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं को भी मतदाता सूची में वोट बनवाने को प्रेरित किया जाए।सर्व समाज को निष्पक्ष,लाभरहित, जाति, संप्रदाय रहित भावना से अच्छे,ईमानदार और योग्य प्रत्याशी को चुनना चाहिए।इस अवसर पर चेतन स्वरूप,अरुण दीक्षित,शाजिया खान,दीपांशी, हरिदेव सरोज,रजनीश सागर,नीरज कुमार,अभिषेक,नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |

