ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया सम्मानित !
😊 Please Share This News 😊
|
नजीबाबाद।
राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज साहनपुर बिजनौर में सोमवार को ताइक्वांडो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।ये विद्यार्थी रविवार को नजीबाबाद के वालिया ग्लोबल स्कूल में प्रतिभाग किए थे।वहां पर तीस विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था जिसमें राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज साहनपुर की छात्रा सानिया ने गोल्ड मेडल, कासान आलम और लोकेश ने सिल्वर मेडल तथा वंश प्रजापति ने ब्रोंज मेडल जीता।सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की ओर से इन विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।योगाचार्य अरुण राजपूत ने कहा कि खेल कूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में सामाजिक,शारीरिक,नैतिक,नेतृत्व क्षमता और सहयोग की भावना का विकास होता है।पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी सभी विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए।इस अवसर पर प्रदीप कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अरुण दीक्षित,चेतन स्वरूप,हरदेव सरोज,रजनीश कुमार,अरविंद कुमार,नसीम अहमद,पदम सिंह,सना परवीन,शिवानी चौधरी,दिव्यांजलि,दीपांशी शर्मा,निशि चौहान,अर्जुन सिंह,नरेंद्र कुमार,नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |