31 ब्राह्मणों द्वारा किया गया भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक !
😊 Please Share This News 😊
|
श्री श्याम सरकार आश्रम गवाँ में मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
गवाँ
श्री श्याम सरकार आश्रम गवाँ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में जन्मोत्सव का आयोजन किया गया । आपको बता दें कि प्रथम सुंदर कार्यक्रम रहा जहां गुरुकुल गवाँ के आचार्यों सहित 31 ब्राह्मणों के द्वारा श्री कृष्ण का विधिवत पूजा अर्चना कर अभिषेक किया गया । करीब डेढ़ घंटे तक आचार्यों द्वारा वेद मन्त्रों का उच्चारण किया गया उनके मंत्र उच्चारण से पूरा पांडाल गूँज उठा। श्री गणेश की प्रथम पूजा के साथ अभिषेक का शुभारंभ हुआ । अभिषेक आश्रम के महंत एवं संरक्षक दीक्षित महाराज ने अपने हाथों से किया । गुरुकुल गवाँ विद्यालय के संचालक आचार्य राघव द्विवेदी ने पूरे सहभागिता की । भक्तों ने पूजा अर्चना की प्रशंसा की भक्तों ने कहा कि ऐसा प्रथम बार उन्होंने देखा है कि गवाँ निर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर में 31 ब्राह्मणों के द्वारा श्री कृष्ण का जन्माष्टमी के अवसर पर अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई हो और धूमधाम से उनका जन्म उत्सव मनाया गया । भक्तों ने कहा कि अभी तो मंदिर निर्माणाधीन है तो इतना सुंदर कार्यक्रम रहा यदि यहां मंदिर बन गया तो कैसे-कैसे सुंदर विधिवत पूजा अर्चना के कार्यक्रम होंगे । इस मौके पर नगर अध्यक्ष अध्यक्ष पति भगवान दास दिवाकर, हिमांशु शर्मा, अमर सिंह, आचार्य सोनू भारद्वाज, आचार्य राघव द्विवेदी, अमर सिंह ठाकुर, सुभाष, संतोष गोस्वामी, आचार्य आशुतोष भारद्वाज, डॉ अरविंद यादव, विनीत शर्मा, नितिन जोशी पत्रकार अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |