बहुत धूमधाम से मनाई भगवान श्री परशुराम जयंती!
😊 Please Share This News 😊
|
गवां (संभल)
संभल जनपद की नगर पंचायत गवां में रायसत्ती मंदिर पर अक्षय तृतीया पर ब्राह्मण समाज के लोगों में भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम की जयंती मनाई। सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण करके उनका पूजन अर्चन किया गया, तत्पश्चात वक्ताओं ने आपसी सद्भाव,एकता और सहयोग की भावना पर बल दिया।अनुराग गौड़ ने कहा कि हम परशुराम के वंशज हैं। भगवान परशुराम ने पृथ्वी को अत्याचारों से मुक्त कराया था।हमको उनके आदर्शों पर चलकर आसुरी शक्तियों का विरोध करते हुए समाज को आगे ले जाने का काम करना है।आपस के मदभेदों को भुलाकर सबको एक मंच पर रहना होगा।तभी समाज का कल्याण होगा।सेवा निवृत्त शिक्षक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी और बच्चों को भगवान परशुराम के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करनी होगी।सामाजिक कार्यों में सबको मिलजुलकर एकजुटता के साथ रहकर अपना गौरव हासिल करना होगा।इस अवसर पर डॉक्टर टीटू शर्मा, विपिन शर्मा, जय भारद्वाज एडवोकेट,हिमांश, निशु शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, ललन पारीक, राधेश्याम शर्मा,विराग दत्त गौड़, अनुराग दत्त गौड़, ललित भारद्वाज, आनन्द शर्मा,विपिन शर्मा,राजेश शर्मा,अमित शर्मा,नीरज शर्मा,राजा शर्मा,विजय शर्मा,डां डी के कौशिक आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |