मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में कुंवारों के लिए पेंशन योजना की घोषणा की
😊 Please Share This News 😊
|
चंडीगढ़ , 7 जुलाई (अरुण शर्मा)। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के हर एक वर्ग के लिए बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। जिससे हरियाणा में रहने वाले सभी लोगों को लाभ मिल सके। हाल ही में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के गांव कलामपुरा में जनसंवाद कार्यक्रम की और इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ी घोषणा भी की है।
जानकारी के अनुसार अब जल्द ही हरियाणा में कुंवारों के लिए भी पेंशन योजना को शुरू किया जा सकता है और 1 महीने के अंदर ही हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना पर फैसला किया जाएगा। इसके अलावा भी जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कई अहम घोषणाएं की हैं। आइए जानते हैं
हरियाणा में कुंवारों को भी मिलेगी पेंशन
बताया जा रहा है कि करनाल के कलामपुरा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने एक 60 वर्षीय अविवाहित पुरुष ने पेंशन संबंधी समस्या को रखा। जिसके बाद ही मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि हरियाणा सरकार में 45 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र वाले अविवाहित पुरुषों एवं महिलाओं के लिए पेंशन योजना को शुरू किया जा सकता है लेकिन फिलहाल इस पर विचार-विमर्श चल रहा है और 1 महीने के अंदर इस योजना पर हरियाणा सरकार द्वारा फैसला किया जा सकता है। चर्चा है कि इस योजना के तहत कुंवारे लोगों को करीब दो से तीन हजार रुपए मासिक तक पेंशन दी जा सकती है। फिलहाल सरकार इस योजना को लागू करने से पहले ड्राफ्ट तैयार करने में लगी है। इसके बाद ही तय होगा कि इस योजना में पेंशन राशि कितनी होगी।
सीएम ने किए कई बड़े ऐलान
इस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तालाबों के जीर्णोद्धार और सरकारी स्कूल में वॉलीबॉल मैदान बनाने की भी घोषणा की है। सीएम ने काछवा से कलामपुरा तक सड़क बनाने के आदेश की अधिकारियों को जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने गांव में संस्कृति मॉडल स्कूल स्थापित करने की घोषणा भी की है।
अधिकारियों को सरकारी स्कूल का नया भवन बनाने के आदेश भी दिए गए हैं और इस काम को 2 महीने के अंदर पूरा किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान सरपंच द्वारा सीएम के सामने 19 मांगों को रखा गया जिनमें से सभी मांगों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करनाल के गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाया जाएगा जिससे ऑफिस का काम करने वालों और पढ़ाई लिखाई करने वालों को भी कोई समस्या नहीं होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |