देवर-भाभी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 20 जून (अरुण शर्मा)।झूठे आरोप से परेशान देवर-भाभी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।
गांव बरसाना मथुरा यूपी के रहने वाले विशंभर ने पुलिस को बताया है कि बेटी मुस्कान की शादी गांव अहरवां पलवल के रहने वाले योगेश के साथ की थी। उनके दो बेटे हैं। अलावलपुर पलवल का रहने वाला तरुण मुस्कान की रिश्तेदारी में था और देवर लगता था।
सोमवार शाम से दोनों अपने-अपने घर से लापता थे। सुबह उनके शव गांव जवां में एक ट्यूबवेल के पास पेड़ पर लटके मिले। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव नीचे उतारकर उनके स्वजन को सूचना दी।
तलाशी लेने पर तरुण की जेब से सुसाइड नोट मिला। उसमें मुस्कान की सास लीलावती और ननद कविता पर आरोप लगाया गया है कि वे तरुण और मुस्कान के संबंधों को लेकर झूठी बातें करके उन्हें बदनाम कर रहे थे। उन्हें ब्लैकमेल भी किया जा रहा था।
इस कारण दोनों परेशान थे। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |