संसद भवन उद्घाटन कार्यक्रम का समर्थन करने वाले दल भाजपा की बी टीम : सुशील गुप्ता
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 26 मई (अरुण शर्मा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह का कई विपक्षी दलों द्वारा समर्थन करने के संदर्भ में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का कहना है यह सभी दल भाजपा की बी टीम है। श्री गुप्ता सैक्टर-12 स्थित कोर्ट परिसर में सीजेएम तैय्यूब हुसैन की कोर्ट में खोरी मामले में पेशी पर आए हुए थे। यहां पहुंचने पर श्री गुप्ता का बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
श्री गुप्ता ने कहा कि संविधान के हिसाब से राष्ट्रपति ही देश का सर्वोच्च नागरिक होता है तथा नए संसद भवन का उन्हीं के द्वारा उद्घाटन कराया जाना चाहिए। नया संसद भवन कोई भाजपा का कार्यालय नहीं है, जोकि प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि 19 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान किया हुआ है और आज बसपा सहित जो भी दल उद्घाटन कार्यक्रम का समर्थन कर रहे है वह भाजपा के ही अंग है। केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के अधिकारों के खिलाफ अध्यादेश लाए जाने के संदर्भ में उनका कहना था कि किसी भी प्रदेश की सरकार को चलाने के लिए अधिकारियों का उसके अन्तर्गत होना आवश्यक है। अगर अधिकारी के अधीनस्थ काम नहीं करेगें तो वह निरंकुश हो जाएगें और सर्वोच्च न्यायालय भी इसके संदर्भ में आदेश दे चुका है किन्तु अहंकार में डूबी केन्द्र सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों को भी नहीं मान रही है। प्रदेश की खट्टर सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चें पर खिलाफ साबित हो चुकी है, कोर्ट में पेशी के बाद श्री गुप्ता ने अदालत परिसर का भ्रमण कर अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की।
इस अवसर पर दिनेश कुमार भारद्वाज, योगेश शर्मा, ओम दत्त, रमेश चौहान, अमन उनियाल, विनय यादव, भूपेन्द्र वत्स, विनोद कौशिक, श्रीमती शिल्पी आभाष चंदीला व के.एल. बंसल के अलावा अन्य कई अधिवक्तागण मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |