इनेलो व बेटी बचाओ अभियान ने पहलवान बेटियों के समर्थन में दिया धरना।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 11 मई (अरुण शर्मा)। सैक्टर-12 जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर इनेलो व बेटी बचाओ अभियान ने जंतर-मंतर पर बैठी पहलवान बेटियों के समर्थन में धरना दिया व जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डब्ल्यूएफआई प्रमुख ब्रज भूषण को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का व उन्हें डब्ल्यूएफआई प्रमुख से हटाने की मांग रखी गई।
इनेलो नेता महिला जिला अध्यक्ष जगजीत कौर ने कहा कि सरकार बृजभूषण को इस गुनाह से बचा रही है। उन्होंने कहा कि इतना घोर अपराध लगने के बाद ब्रजभूषण सरकार की सहायता से अभी भी डब्ल्यूएफआई प्रमुख पद पर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द बृजभूषण को गिरफ्तार करे और सरकार उन्हें डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर से हटाए नहीं तो हम पूरे जिले में सडक़ों पर उतरकर रोष प्रकट करेगें। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला व अभय चौटाला के इन बेटियों को समर्थन देने के बाद से यह आन्दोलन पूरे प्रदेश में चलेगा।
इस मौके पर इनेलो के जिला अध्यक्ष देविन्द्र सिंह चौहान, कार्यकारणी अध्यक्ष देविन्द्र तेवतिया, बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद, बच्चू सिंह, सुरेश मोर, राम श्याम रौतेला, सतबीर चाहर, सुरेश वर्मा, रियासुदीन, संजय पांचाल, राजीव शर्मा, सोनू, जसविन्द्र कौर, विजया, निर्मल कौर, जीत सिंह डागर, बोबी डागर, हरकमल जीत, धन सिंह, नफे सिंह व प्रशांत नरवाल आदि ने अपने विचार रखे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |