सरकार केवल कागजों में विकास की बातें करती है, जबकि जमीनी स्तर पर शून्य है – राजेंद्र शर्मा

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 8 मई (अरुण शर्मा)। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित राजेन्द्र शर्मा ने आज गांव बघौला और देवली का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने श्री शर्मा को बताया कि गांव बघौला में अंडरपास नहीं होने के कारण यह गांव पूरी तरह से कटा हुआ है, हालात यह है कि दूरदराज जाने के लिए लोगों को अन्य मार्गो का प्रयोग करना पड़ता है, जिससे उनके समय और पैसों दोनों की बर्बाद होनी है। यही नहीं बल्कि अगर गांव में श्मशान घाट जाने के लिए भी तीन किलोमीटर तक जाना पड़ता है। सरकार ने यहां अंडरपास बनाने का वायदा तो किया था, लेकिन आज तक उस पर काम शुरू नहीं हुआ, जिससे उन्हें परेशानी पेश आती है। कई बार इस मामले को लेकर वह विधायक व अन्य माध्यमों से सरकार व प्रशासन के समक्ष उठा चुके है परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों की समस्या सुनने के बाद राजेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा की नीति और रीति दोनों ही खराब है, यह सरकार केवल कागजों में विकास की बातें करती है, जबकि जमीनी स्तर पर शून्य है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार हर वर्ग का समान विकास कर रही है और यही कारण है कि आज लोगों का रूझान आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी इस मांग को लेकर वह संबंंधित अधिकारियों से मिलकर इसे दूर करवाने का प्रयास करेंगे। इसके उपरांत पंडित राजेंद्र शर्मा ने गांव देवली का दौरा किया जहां ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि उनके गांव में अंडरपास तो बना दिया है, लेकिन वह किसी काम का नहीं है, नीचा होने के कारण उसमें जलभराव हो जाता है, जिसके चलते लोग आवागमन नहीं कर पाते, इसलिए यहां अंडरपास की जगह ओवरब्रिज बनना चाहिए था। वहीं ग्रामीणों ने जंतरमंतर पर बैठी महिला खिलाडिय़ों के धरने प्रदर्शन को भी समर्थन दिया।
पंडित राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से खिलाडिय़ों के साथ है और उनके इस धरने प्रदर्शन में उनका समर्थन करेगी। दोनों ही गांवों में पंडित राजेेंद्र शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश, हरीश कुमार, मुकुल, रिंकू, मुकेश, भूदत्त शर्मा, दिनेश कुमार, रामप्रसाद, देवराज गौड़, राधेलाल मास्टर, हरदेव, दौलतराम सरपंच ककड़ीपुर, विजय सरपंच देवली, सुभाष जयपाल, सुरेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |