प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती पर राष्ट्रहित केन्द्रित पत्रकारिता की संस्था का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 7 मई (अरुण शर्मा)। विश्व संवाद के नायक प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती के अवसर पर सामाजिक उत्थान में संलग्न विश्व संवाद केन्द्र संस्थान के तत्वावधान में विश्व कल्याण एवं राष्ट्रहित केन्द्रित पत्रकारिता की सफल संस्था का आयोजन किया गया। देवर्षि नारद जयंती कार्यक्रम-2023 का उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष मेहता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष आनंद मेहता, मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं समाजसेवी जेवी मनीषा बजाज, अतिथि शिक्षाविद् डा. पवन सिंह एवं मुख्य वक्ता मीडिया सलाहकार आकाशवाणी उमेश चतुर्वेदी हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। मुख्य वक्ता उमेश चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन मे देवर्षि नारद के जीवन से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए उनके जीवन मूल्य और पत्रकारिता के प्रति प्रासंगिकता के बारे में बताया गया। उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति और वर्तमान समस्याओं का उल्लेख करते हुए बताया कि आज के राष्ट्रवाद के समय में पुराने स्वर्ण कालीन गौरवशाली इतिहास को समाज के मध्य लाना ही हमारा कर्तव्य है जब लोग अपने गौरवशाली अतीत को याद करेंगे। स्वर्ण कालीन भारत को याद करेंगे उस पर गौरवान्वित होंगे तो उनमें आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और समाज पूर्ण विश्वास के साथ राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए कार्य करेगा।
विश्व संवाद केंद्र हरियाणा के सह प्रांत प्रचार प्रमुख डा. लक्ष्मी नारायण ने अपने संबोधन में कहा कि सत्य के मार्ग पर चलकर न केवल सूचनाओं का प्रसार करें बल्कि उसका उपयोग जनकल्याण में भी करें। आज की पत्रकारिता में हमें आदि पत्रकार देव ऋषि नारद की जनकल्याणकारी पत्रकारिता को अपनाने की आवश्यकता है, तभी हम देव ऋषि नारद की प्रासंगिकता के साथ सही मायने में नारद जयंती को समाज के सामने ला सकेंगे।
इस कार्यक्रम को औपचारिक रूप से हमारे सम्मानित मुख्य अतिथि सुश्री जे वी मनीषा बजाज के शब्दों से आगे बढ़ाया गया, जिन्होंने आज के डिजिटल युग में रिपोर्र्टिग और पत्रकारिता की लंबी यात्रा के बारे में बताया, उन्होंने पत्रकारिता में नए रुझानों से संबंधित बिंदुओं को भी जोड़ा। एक पत्रकार का पूर्व कर्तव्य जनता को सटीक समाचार प्रसारित करना, रिपोर्टिंग करते समय एक विविध दिमाग रखना।
कार्यक्रम के अतिथि व शिक्षाविद् डा. पवन सिंह ने कहा कि कथा सत्य नहीं है, सत्य की स्थापना के लिए जो सत्य नहीं है उसका प्रचार करना पड़ता है, आज हमारे सामने सूचनाओं का भंडार है, आवश्यकता है सही और सत्य को चुनने की। समाज को ऐसे लोगों की जरूरत है जो सच को सामने लाएं। मीडिया कर्मी देश को सर्वोपरि रखकर पत्रकारिता करें।
देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम आज के दौर के पत्रकारों को राह दिखाने का एक सफल प्रयास था। उमेश संघ चालक महानगर फरीदाबाद ने इस सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |