सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान की अध्यक्षता में की बैठक।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 28 अप्रैल (अरुण शर्मा)। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा 28 मई को जींद में की जाने वाली कर्मचारी आक्रोश रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए व ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल के आह्वान पर 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर बीके चौक स्थित नगर निगम मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के लिए संघ ने कमर कस ली है। तैयारियों के लिए आज बीके चौक स्थित नगर निगम कर्मचारी यूनियन कार्यालय में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान करतार सिंह जागलान की अध्यक्षता में बैठक की।
आज की इस बैठक का संचालन संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह बालगुहेर ने किया ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 9 साल के कार्यकाल में कर्मचारियों को पक्का करने की नीति बनाने की बजाय जन सुविधा प्रदान करने वाले विभागों को निजी हाथों में सौंप कर जन सुविधाओं को जटिल ही नहीं बल्कि महंगा बना दिया है। नौजवान बेरोजगार युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर स्थाई रोजगार के स्थान पर अस्थाई रोजगार देने का काम किया है। श्री शास्त्री ने कहा कि सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की पॉलिसी बनाएं हरियाणा कौशल रोजगार निगम सहित सभी प्रकार के ठेकों को समाप्त ठेकों में लगे कर्मचारियों को विभाग के रोल पर कर समान काम-समान वेतन देने, एक्स ग्रेशिया पॉलिसी में लगाई गई सभी शर्तो को हटाने, लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का वेतन 35400 रुपए करने, विभागों में नए पद सृजित कर पक्की भर्ती करने, सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत करने, पुरानी पेंशन बहाल करेने, विभागों का निजीकरण बंद करने, नियमित भर्तियां करने, 8 वें वेतन आयोग का गठन करने आदि मांगों का समाधान करने का रास्ता ईजाद करें सरकार व अन्यथा प्रदेश के कर्मचारी 28 मई को जींद में होने वाली कर्मचारी आक्रोश रैली में बड़े आंदोलन का ऐलान करेंगे। श्री शास्त्री व संघ के जिला प्रधान करतार सिंह ने सभी विभागों के कर्मचारी से मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा केंद्रीय एवं राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे कर्मचारियों के अधिकारों पर हमले के विरुद्ध श्रम कानूनों में बदलाव करने एवं ट्रेड यूनियन नेताओं द्वारा संघर्ष करके प्राप्त किए गए अधिकारों को छीनने के कानून बनाने के खिलाफ आवाज को बुलंद करने के लिए बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की है। आज की बैठक में टूरिज्म विभाग के महासचिव सुभाष देशवाल, दिगंबर डागर, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य सचिव अनूप सिंह वाल्मीकि, नगरपालिका महिला राज्य सब कमेटी कि नेता सुरेश, बिजली यूनियन के सर्कल सचिव कृष्ण कुमार, गिरीश कुमार, रामकेश, हुड्डा वर्कर यूनियन के नेता खुर्शीद, नगरपालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान दलीप सिंह बोहत, अध्यापक संघ के नेता मास्टर भीम सिंह, हुड्डा विभाग के नेता सोनू, रघुवीर चौटाला, आदि ने भी भाग लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |