हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की टीम अमृतसर रवाना।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 26 मार्च (अरुण शर्मा)। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी त्रिखा, मेम्बर ओम तंवर, टीम मैनेजर शक्तिसिंह, हेड कोच इंदु शर्मा, सहकोच मीरा कुमारी, फिजियो रोशनी राज यह सभी ऑफिशियल हरियाणा सीनियर वूमेन टीम को लेकर अमृतसर के लिए रवाना होने से पहले मानव रचना यूनिवर्सिटी में 13 से 25 मार्च तक कैंप के बाद आज फोटो सेशन हुआ और के एल मेहता दयानंद गु्रप ऑफ एजुकेशन के चेयरपर्सन आनंद मेहता व सरकार तलवार सभी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर डीएफए फरीदाबाद के सचिव रविंदर उर्फ बंटू भाटिया, सुभाष भाटिया, महेन्द्रगढ़ जिले डीएफए के सेक्रेटरी मनदीप सिंह, दादरी जिले के सेक्रेटरी मन्नु धनखड़, हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की आर्गेनाइजेशन सेक्रेट्री सफाली नांगल और सिमरन कौर तथा जितिन दौहान मानव रचना युनिवर्सिटी के सह कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |