शिक्षकों का वेतन जारी नहीं होने पर हरियाणा सरकार की कड़ी आलोचना की।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 28 फरवरी (अरुण शर्मा)। हरियाणा प्राइमरी प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने शिक्षकों का वेतन जारी नहीं होने पर हरियाणा सरकार की कड़ी आलोचना की है। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष हरीओम राठी व प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह ने बताया कि हरियाणा में पिछले दो मास से बहुत से शिक्षकों का वेतन अटका हुआ है। फरीदाबाद के बहुत से शिक्षकों का दिसम्बर मास का वेतन अभी तीन मास बीत जाने पर भी जारी नहीं हुआ है। 62 हजार शिक्षकों का दो मास का वेतन अब भी जारी नहीं होने से शिक्षक खासे परेशान हैं। हजारों शिक्षकों ने बैंकों से लोन ले रखा है। शिक्षकों के वेतन जारी नहीं होने से बैंकों के डिफाल्टर हो रहे हैं। वेतन जारी नहीं होने से शिक्षकों की दैनिक खर्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। ट्रेजरी से वेतन के बिल पास नहीं होने से शिक्षकों को शिक्षा निदेशालय की गलती का खामियाजा शिक्षकों को उठाना पड रहा हैं। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा अंशज सिंह से मुलाकात कर दिसम्बर का वेतन जनवरी के आखिरी सप्ताह में वेतन जारी करवाया था। दिसम्बर 2022 का भी फरीदाबाद के कुछ शिक्षकों को दिसम्बर का वेतन भी नहीं मिला है। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की पलवल की मीटिंग में शिक्षक प्रतिनिधियों ने वेतन अनावश्यक विलम्ब का मामला जोर शोर से उठा।
संघ के राज्य अध्यक्ष हरीओम राठी ने निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला से मिल कर समस्याओं के समाधान आश्वासन विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों को दिया था। दिसम्बर 2022 नियुक्त जे बी टी शिक्षकों का भी अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के राज्य प्रधान निदेशालय के अधिकारियों से लगातार प्रदेश के शिक्षकों का वेतन जारी करवाने के लिए प्रयासरत हैं। आज संघ के राज्य अध्यक्ष हरीओम राठी की मोबाइल फोन से शिक्षा निदेशालय में एलीमेंटरी शिक्षकों का वेतन संबंधी मामलों को देख रहे सहायक निदेशक मनोज वर्मा से मोबाइल फोन से बात हुई। श्री वर्मा ने राज्य अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि आज शाम तक अथवा कल सुबह तक ट्रेजरी से बिल बनने शुरू हो जाएंगे। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों संरक्षक वीरेंद्र रुहिल, राज्य महासचिव बलजीत पूनिया, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगबीर कासनिया, उपाध्यक्ष ब्रह्म देव चौहान, धर्मेन्दर यादव, सतबीर शर्मा, युद्धवीर सहारण, राजेश जागलान, भारत दहिया, सुशील तेवतिया पलवल, राजपाल कालडा कुरूक्षेत्र, नरेश चौहान रेवाडी, कृष्ण यादव महेन्द्रगढ, अमित भारद्वाज गुरूग्राम, अमित सिंह ढिल्लों यमुना नगर, राकेश मोर रोहतक, रणधीर बूरा हिसार, बलजीत गौपेरा कैथल, रामेश्वर यादव फरीदाबाद, लाभ सिंह बीसला जींद आदि ने संयुक्त रूप से कहा है कि यदि हरियाणा के शिक्षकों का वेतन शीघ्र जारी नहीं हुआ तो मजबूरन संगठन को अनिश्चिततकालीन आन्दोलन शुरू करना पड़ेगा इसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग की होगी। हरियाणा के स्कूल लेक्चरर पी जी टी का वेतन प्रति मास मिल रहा है, जबकि प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के शिक्षकों का वेतन दो मास से जारी नहीं हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |