सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 14 फरवरी (अरुण शर्मा)। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि महिला और पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए औद्योगिक संस्थानों में महिलाओं के साथ बेहतर व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि महिलाएं दुर्गा का स्वरूप है, बस उन्हें जागरूक करना जरूरी है।
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने यह वक्तव्य स्थानीय एफआईए हॉल में एमएसएमई द्वारा आयोजित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के एसोसिएशन प्रतिनिधियों के एक दिवसीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थानों में महिलाओं की शिकायत के लिए आईसीसी कमेटी का गठन करें। औद्योगिक संस्थानों में महिलाओं के सामने आने वाली परेशानी की शिकायत आईसीसी कमेटी में दर्ज की जाएगी। इसके लिए सभी औद्योगिक संस्थानों में आईसीसी कमेटी बनाई जानी सुनिश्चित करें।
आईसीसी कमेटी में आने वाली शिकायतों पर महिला आयोग तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेगा। अगर किसी महिला का किसी भी प्रकार से शोषण या उत्पीडन किया जाता है तो पीडि़त महिला अपनी शिकायत महिला थाना में दर्ज करवा सकती है। यदि महिला थाना में छात्रा की शिकायत पर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो महिला आयोग उस पर संज्ञान लेगा और कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। रेनू भाटिया ने कहा कि औद्योगिक इकाईयों में महिलाओं को जल्द ही आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में भी महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एमएसएमई के जरिए औद्योगिक इकाईयों को अनुदान देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें आर्थिक तौर पर सम्पन्न बनाना है।
महिला आयोग की अध्यक्षा ने बताया कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है इसलिए उन्हें अपने अधिकार जान लेने चाहिए। इसके लिए महिला आयोग हर सप्ताह जिला में औद्योगिक संस्थानों में जाकर महिलाओं को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर एफआईए प्रधान एसएल भूटानी ने कार्यशाला में आए अतिथियों और उद्योगपतियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डीएलएफ एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा, रवि खत्री, कृष्ण कौशिक, आईएमटी एसोसिएशन की प्रतिनिधि रश्मि सिंह सहित अन्य औद्योगिक संस्थान एसोसिएशन के प्रतिनिधि और एमएसएमई उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |