मजदूर संघ ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 30 जनवरी (अरुण शर्मा)। पूरे प्रदेश में ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर ऑर्गेनाइजेशन हरियाणा (सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ) ने जिला मुख्यालय सेक्टर-12 फरीदाबाद में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों के लिए उपायुक्त फरीदाबाद के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम फरीदाबाद परमजीत सिंह चहल गेट पर पहुंचे। ज्ञापन देने वालों में नवल किशोर जिला सचिव, सतीश भाटी, प्रमोद गोयल, बाबू भड़ाना, शैलेश कुमार, नीरज त्यागी जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद मौजूद रहे।
भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री नीरज त्यागी ने बताया कि ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों का सम्बंधित विभाग समय पर वेतन संबंधित बजट भेजे ताकि वेतन में देरी न हो और वेतन समय पर मिले। संबंधित जोखिम भरा काम होने के कारण उन्हें सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं। पंचायतों द्वारा शोषण बंद हो। बिना कारण हटाए गए कर्मचारियों को फिर से बहाल किया जाए। ऑपरेटरों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |