संदीप सिंह को बर्खास्त कर तुरंत किया जाए गिरफ्तार : कालू पहलवान
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 9 जनवरी (अरुण शर्मा)। प्रदेश के खेलमंत्री संदीप सिंह द्वारा महिला कोच के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर अब खिलाड़ी भी महिला कोच के समर्थन में आ गए है। इसी कड़ी में कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी कालू पहलवान ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि खेलमंत्री संदीप सिंह को उनके पद से बर्खास्त करके उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संदीप सिंह के इस कृत्य ने पूरे खेल जगत को बदनाम करने का काम किया है इसलिए इस मामले में सरकार को सख्त रूख अपनाते हुए कड़े कदम उठाने चाहिए।
कालू पहलवान ने कहा कि खिलाड़ी का चरित्रवान होना जरूरी है, लेकिन संदीप सिंह ने महिला कोच के साथ अशोभनीय हरकत करके निंदनीय कार्य किया है, जिसके लिए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल का मतलब अनुशासन होता है और संदीप सिंह ने इस अनुशासन को खराब किया है, उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने उन्हें बर्खास्त करके गिरफ्तार नहीं करवाया तो शहर के सभी खिलाड़ी और पहलवान एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |