गंगा मैया की पौराणिक कथाओं का किया बखान।
😊 Please Share This News 😊
|
19 दिसंबर 2022, नजीबाबाद(अरुण दीक्षित) राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज साहनपुर,जिला बिजनौर में सोमवार को प्रार्थना स्थल पर छात्र छात्राओं को मां गंगा के अवतरण व पौराणिक कथाओं का बखान किया गया व गंगा मां को अविरल व स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।शिक्षक रामबली ने बताया कि राजा भागीरथ अपने तप बल से गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए।गंगा मां हमारे लिए जीवन दायिनी है।गंगा को अविरल और स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है।योगाचार्य अरुण राजपूत ने कहा कि गंगा नदी का जल अमृत समान है।नासमझी के कारण हम लोग गंगा को प्रदूषित कर रहे हैं।हमको जागरूकता अभियान चलाकर गंगा को अविरल धारा में रखना होगा।प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि गंगा हमारी पौराणिक नदी है।इसके साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पूर्वजों की यादें जुड़ी हैं।गंगा को स्वच्छ रखना जरूरी है। हरि देव सरोज ने कहा कि मां गंगा हमको पूजनीय हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |