दबंगों ने दिन दहाड़े ट्रैक्टर ट्राली से ढहाया मकान !
😊 Please Share This News 😊
|
संभल
मामला जनपद संभल गुन्नौर तहसील के गांव सिरोरा काजी का है जहां दबंगों ने आपसी विवाद के चलते ग्राम प्रधान के मकान को ट्रैक्टर ट्राली से ढहा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान ने कुछ दिनों पहले अपने मकान के नजदीक एक प्लाट खरीदा था जिसमें उन्होंने पिछले सप्ताह निर्माण कार्य पूरा कर लिया। इसको लेकर सीताराम,रामपाल, चंद्रपाल, दुर्गेश,नरेश, सुरेश, नेत्रपाल, भूरे आदि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मकान की दीवार और मुख्य दरवाजे को ट्रैक्टर ट्राली से ढहा दिया। गाली गलौज के साथ झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों तक नौबत आ गई जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। पीढ़ित प्रधान ने इसकी सूचना थाना गुन्नौर को दी। पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न करके दोनों पक्षों के बीच झगड़े को आधार बनाते हुए धारा 151 में दोनों तरफ के लोगो को जेल भेज दिया, जबकि पीढ़ित प्रधान का घर ढहाए जाने पर न कोई कार्यवाही कीऔर न ही कोई मुकदमा दर्ज किया गया है।
गुन्नौर से संजीव गुप्ता की रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |