महंगे जेवरात लेने की 100 से अधिक वारदातों में आरोपी गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 15 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने महंगे आभूषण लेने की 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शिव कुमार है जो छांयसा गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी इससे पहले भी इस प्रकार की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और कई बार जेल की हवा भी खा चुका है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर ठग है जो किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बातों में उलझाकर तुरंत उसे अपने विश्वास में लेने की कला रखता है। आरोपी अपने स्कूटी से बाजार में भीड़-भाड़ वाली जगह पर घूमता रहता है और बुजुर्ग राहगीरों को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है। इसके लिए वह उनके साथ बातचीत शुरू करता है और बातों ही बातों में उनसे इतना घुल-मिल जाता है की वह बुजुर्गो के पहने हुए गहने तक उतरवा लेता है। आरोपी ने दिल्ली-एनसीआर में इस प्रकार की 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे रखा है जिसमें से 50 से अधिक वारदातें फरीदाबाद की शामिल है जिसकी अभी जांच की जा रही है। आरोपी इतना शातिर किस्म का अपराधी है जो पुलिस को अपने नजदीक आता देख या पकड़ते वक्त जहर खाने की कोशिश करता है। पहले भी आरोपी ने पुलिस द्वारा खुद को काबू होते देख जहर खा लिया था। तब आरोपी के खिलाफ आत्महत्या जुर्म में थाना छांयसा में मुकदमा दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच 30 की टीम ने बड़ी ही सावधानीपूर्वक आरोपी को काबू किया और तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से सल्फास एक पूरी डिब्बी बरामद हुई। आरोपी के कब्जे से वारदात में उपयोग एक मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं जिनमें गहनता से जांच तथा आभूषण बरामद करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और रिमांड के दौरान आरोपी से आभूषण बरामद किए जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |