महिला पुलिस ने पांच मनचलों को पकड़ा।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 13 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया व दुर्गा शक्ति की टीम ने छुट्टी के समय छात्राओं को परेशान करने वाले 5 मनचलों को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दुर्गा शक्ति की टीम ने मनचलों द्वारा स्कूल के बाहर लड़कियों को परेशान करने के मामले में महिला पुलिस ने 5 मनचलों को काबू किया है। दुर्गा शक्ति की टीम एनआईटी 3 में स्थित कन्या विद्यालय के बाहर सादी वर्दी में उपस्थित थी कि छुट्टी के समय पांच लडक़े स्कूल के गेट के बाहर बिना वजह खड़े हुए थे। जब लड़कियां स्कूल से बाहर आने लगी तो मनचलों ने लड़कियों को देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। दुर्गा शक्ति की टीम लडक़ों द्वारा की जा रही इस हरकत को देख रही थी जिन्होंने पांचो लडक़ों को मौके से काबू कर लिया। मनचलों को महिला थाना लाया गया और उनके माता-पिता को थाने बुलाकर उनके लडक़ों द्वारा की इस नीच हरकत के बारे में उन्हें बताया। थाना प्रभारी ने लडक़ों को चेतावनी दी कि यदि आज के बाद वह किसी लडक़ी को तंग करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करके सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। इसी चेतावनी के साथ मनचलों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया और उनके परिजनों को भी हिदायत दी गई कि वह अपने बच्चों को सामाजिक व्यवहार उन्हें महिलाओं की इज्जत करना सिखाएं ताकि वह महिलाओं का सम्मान करें और उन्हें परेशान करने की बजाय उनकी मदद करना सीखें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |