उपजिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण।
😊 Please Share This News 😊
|
गुन्नौर (संभल)
आज गुन्नौर के उपजिलाधिकारी महोदय रामकेश धामा ने जुनावई क्षेत्र के गांव धनीपुर में प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। जब वे विद्यालय में पहुंचे, उस समय बच्चों को मिड डे मील दिया जा रहा था। उपजिलाधिकारी महोदय ने मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच की और देखा कि बच्चों को मेनू के अनुसार ही भोजन वितरित किया जा रहा है कि नही। निरीक्षण में उनको स्कूल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। साथ ही साथ उन्होंने वही आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उप जिला अधिकारी ने बताया आज धनीपुर और जुनावई प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर निरीक्षण किया गया है जहां उन्होंने जांच में पाया कि बच्चों को मिड डे मील के अनुसार सही भोजन दिया जा रहा था। बच्चों को मंगलबार को दाल चावल वितरण किया गया है। आंगनवाड़ी केंद्र पर भी सब कुछ सही पाया गया है।
ब्यूरो हेड लोकेश भारद्वाज की रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |