लगातार हो रही भारी बारिश के बाद उपायुक्त विक्रम ने विभिन्न स्थानों का किया दौरा। – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

लगातार हो रही भारी बारिश के बाद उपायुक्त विक्रम ने विभिन्न स्थानों का किया दौरा।

😊 Please Share This News 😊

     फरीदाबाद, 23 सितम्बर (अरुण शर्मा)। पिछले दो दिन से लगातार हो रही भारी बरसात के बाद शहर में जलभराव की स्थिति को देखते हुए उपायुक्त विक्रम लगातार एक्शन में है। पूरी रात अधिकारियों के साथ अलग-अलग स्थानों का दौरा करने के उपरांत शुक्रवार सुबह फिर से उन्होंने उन सभी स्थानों का निरीक्षण किया जहां जलभराव की स्थिति ज्यादा गंभीर है। उपायुक्त ने इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग व सर्विस लेन जल्द से जल्द क्लियर चाहिए। इसके साथ ही अन्य विभागों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि हमें जल्द से जल्द लोगों को राहत देनी है। उपायुक्त विक्रम शुक्रवार सुबह सबसे पहले बाटा चौक व नीलम चौक का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इन दोनों स्थानों से भारी संख्या में ट्रैफिक क्रॉस होता है ऐसे में उन्होंने स्थिति को देखते हुए यहां टैंकरों की संख्या तुरंत बढ़ाने के निर्देश दिए। बाटा चौक पर बने हुए गड्ढों को उन्होंने साथ-साथ भरने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात उपायुक्त विक्रम ने बल्लभगढ़ फ्लाईओवर के पास सर्विस लेन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निर्देश दिए कि यहां पर मोटरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके पश्चात उपायुक्त ने जेसीबी चौक पर बूस्टर का निरीक्षण किया और वहां पर भी अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने इस दौरान वाईएमसीए चौक, ओल्ड फरीदाबादए एनआईटी व अन्य सभी स्थानों पर अधिकारियों की टीम के साथ लगातार निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जब भी बरसात हो ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास व एनएचपीसी अंडरपास को तुरंत वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम यहां से पानी की निकासी की व्यवस्था करें और जैसे ही स्थिति सामान्य होती है तुरंत टेंडर लगाकर इस समस्या का स्थाई समाधान भी करें। उन्होंने बताया कि बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जितने भी पंप हाउस है उनमें लगातार निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाए। उन्होंने शहर की बिजली व्यवस्था सामान्य करने के निर्देश भी बिजली निगम के अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर 25 पंप भी बढ़वाए जाए ताकि जल्द से जल्द बरसाती पानी की निकासी की जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने जिला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात पिछले दो दिनों में बहुत ज्यादा हुई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, नगर निगम, एफएमडीए, एचएसवीपी, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग व अन्य सभी विभागों की टीमें लगातार दिन रात काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य की निगरानी के लिए एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। यहां से सभी क्षेत्रों की लगातार जानकारी ली जा रही है और जहां भी आवश्यकता है वहां तुरंत सभी विभागों से तालमेल कर मोटर पंप टैंकर अथवा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक अमला लगातार कार्य कर रहा है और हम जल्द ही पूरी स्थिति को सामान्य कर लेंगे। इस दौरान उनके साथ एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीके जोशी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
देर रात शहर में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने निकले उपायुक्त
गुरुवार को शहर में हुई भारी बरसात के पश्चात जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। डीसी विक्रम ने रात्रि 11.30 बजे एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल व अन्य अधिकारियों के साथ शहर में पूरी स्थिति का स्वयं जायजा लिया। डीसी ने बरसाती पानी निकासी के पंपिंग सेट का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिन लोगों की गाडिय़ां खराब हो गई थी उनसे भी डीसी विक्रम ने जानकारी ली और तुरंत मदद करवाई।
डीसी विक्रम ने गुरुवार देर रात सबसे पहले अजरौंदा चौक, नीलम चौक पर बने बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर-12-15 का डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 15 के बुस्टिंग स्टेशन और नेशनल हाईवे की सर्विस रोड के साथ बल्लभगढ़ तक जितने भी बुस्टिंग स्टेशन है उनका निरीक्षण किया। वहां पर कार्यरत कर्मचारियों की हौंसला अफजाई भी की। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मुख्य पॉइंट ऊपर एसडीएम नगर निगम के अधिकारी वह पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ तकनीकी टीम में भी तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो रही है।
डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल व एसीपी पुलिस कर्मियों के साथ फील्ड में देर रात तक रहे मौजूद
भारी बारिश के कारण पैदा हुए परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल, एसीपी मुनीश सहगल, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार तथा अन्य सभी जोन के एसीपी रात फील्ड में मौजूद रहे और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सेवाभाव से किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आने वाले 2 दिनों में ओर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है जिससे कि शहर में हालात और भी खराब हो सकते हैं इसलिए ट्रैफिक से संबंधित शहर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक व एसीपी हालातों का जायजा लेने के लिए फील्ड में मौजूद थे। बारिश के कारण अंडरपास पूरी तरह से भर चुके हैं जिनके बाहर नाकाबंदी कर दी गई है ताकि गलती से कोई उसके अंदर न चला जाए या किसी बच्चे के साथ कोई दुर्घटना घटित ना हो जाए।
डीसीपी ट्रैफिक ने यातायात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी है कि यदि उन्हें उनके आसपास कोई भी व्यक्ति बारिश के कारण परेशानी से जूझता हुए दिखाई दे तो उसकी मदद करें और उसके वाहन को एक सुरक्षित जगह पर पहुंचाकर उसकी सहायता करें। इसके अलावा शहर में सडक़ों पर बहुत अधिक गड्ढे हो चुके हैं जिसके लिए संबंधित विभाग को सूचना दी जा रही है। कुछ जगहों पर पुलिसकर्मी खुद ही इन गड्ढों को भरने का काम कर रही है ताकि कोई व्यक्ति इन गड्ढों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
error: Content is protected !!