एनसीआर कराटे प्रतियोगिता का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 14 सितम्बर (अरुण शर्मा)। दिल्ली के डी जसोला में एनसीआर कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली एनसीआर के लगभग 25 स्कूलों के 300 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के 65 कराटे खिलाडियों ने भाग लिया। 22 गोल्ड, 16 सिल्वर, 30 ब्रांज मैडल जीते और प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में टॉप फाईव रैंक में डीपीएस सैक्टर-81, डीएवी जसोला, दीप पब्लिक स्कूल बसंत कुंज, डीएवी गोल मार्किट रहे एवं ओपन ग्रांड चैम्पियन काता में तानी शर्मा डीएवी जसोला, शिवांग पजनी डीपीएस सैक्टर-81, कुमिते (फाइट में) ग्रांड चैम्पियन आदित्य, एंड हर्षिता डीएवी गोल मार्किट ने जीता। इस आयोजन 95 हजार रूपए की नकद राशि खिलाडिय़ों को प्रदान की गई।
सभी खिलाडिय़ों को बुडाकॉन के कोच दिनेश कुमार, नितिन राणा, अभिषेक रावत, अनिरुद, आकाश, विरन्देर सिंह, वैभव कुमार, आकर्शा, रितिका रावत, अभिषेक कुमार, दीपशिखा एवं गणेश राजपूत, रितु भट्ट, बजरंग शर्मा ने शुभकामनाएं दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |