गांव भैंसरावली में ग्राम सभा का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 11 सितम्बर (अरुण शर्मा)। गांव भैंसरावली में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसके तहत यह निर्णय लिया गया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भैंसरावली में एक निगरानी कमेटी का गठन किया जाए, जो कमेटी विद्यालय संबंधित सभी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखेगी विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था और अनुशासन संबंधी सभी विषयों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करेगी। विद्यालय के अंदर किसी भी प्रकार की आवश्यकता के लिए चाहे वह आवश्यकता सामाजिक हो नैतिक हो या आर्थिक हो हर संभव प्रयास करेगी और पूरा करने का प्रयत्न करें आज कमेटी में बहुत सारे निर्णय लिए गए। जिसमें अति महत्वपूर्ण निर्णय यह था कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी किस प्रकार से पूरी की जाए जिसके तहत कमेटी में यह फैसला लिया गया कि गांव से शिक्षित बेटियों, शिक्षित महिलाओं से यह अनुरोध किया जाएगा कि वह स्वेच्छा से बच्चों को पढ़ाने का कार्य करेंगी। कमेटी में प्रधान पद पर सूबेदार गंगाराम दीक्षित व सूबेदार वीर नागर को चुना गया।
कमेटी सदस्यों के तौर पर प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को लिया गया जिसमें राजवीर नागर, बलिराम नागर, लेखराज नागर थानेदार, प्रेम सिंह नागर, राम वीर नागर, रविंद्र नागर, दीपक नागर, सतपाल नागर, कृष्ण सरपंच, लेखराज दीक्षित, विजेंद्र दिक्षित, राजू दीक्षित, हरिचंद दीक्षित, हरिओम दिक्षित, दिनेश दीक्षित, गुल्लर दीक्षित जयश्री सदैव नागर को कमेटी मेंबर्स के रूप में चुना गया। कमेटी ने विद्यालय से आए अध्यापकों का जिसमें डॉक्टर संजय अधाना, मनीष कौशिक, वीरसेन, भारत भूषण आदि अध्यापकों का धन्यवाद किया और उन्हें यह आश्वासन दिया कि कमेटी हर एक प्रकार से आप सभी के साथ हैं और विद्यालय की उन्नति के लिए आपके कदम से कदम मिलाकर कार्य करेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |