वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट एलएन पाराशर ने बार कर्मचारियों एवं लॉयर्स चैंबर के सफाई कर्मचारियों को किया राशन वितरण।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 5 सितम्बर (अरुण शर्मा)। न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं बार एसोएिशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट एलएन पाराशर ने बार कर्मचारियों एवं लॉयर्स चैंबर के सफाई कर्मचारियों को राशन वितरण किया। उन्होंने एक 25 किलोग्राम का पैकेट तैयार कर सभी को दिया, जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो बासमती चावल एवं 4 किलो दाल 1 किलो चीनी पैक थी, जिसे पाकर सभी कर्मचारी बहुत खुश दिखाई दिए।
इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ता साथियों को सम्बोधित करते हुए श्री पाराशर ने कहा कि आप सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि अभी कुछ दिनों पूर्व भी इन्हीं सभी कर्मचारियों के मुफ्त जीवन बीमा कैशलेस पॉलिसी के तहत इनका बीमा करवाया गया था। इसी कड़ी में आज कर्मचारियों को इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए इन्हें राशन वितरण किया गया।
एडवोकेट श्री पाराशर ने बताया कि जल्द ही कुछ दिनों बाद ही युवा वकीलों को पुन: दसवीं बार पुस्तक वितरण करेंगे, उन्होंने बताया कि 2023 का डायरी जिसमें आईपीसी, सीआरपीसी, कोर्ट फीस एक्ट सहित डायरियों के साथ कानूनी पुस्तक वितरण की जायेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि वह अरावली की लड़ाई के साथ-साथ अब फरीदाबाद नहर पार बिल्डरों के हो रहे अत्याचार के खिलाफ भी आवाज उठाएंगे और वह जल्द ही इनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
इस मौके पर उनके साथ मौके पर लोकेश पाराशर, विष्णु भगवान, शिव कुमार पाराशर, सचिन पाराशर, संजीव कुमार, संजीव तंवर, हितेश पाराशर, दीपक शर्मा, ऋषि बृजमोहन, अनिल अधाना, अवनीत अधाना, सुमित नागर, वरुण कपासिया, नवीन भाटी, सोमदत्त शर्मा, साहिल चंदीला, नितेश पराशर, सुधाकर पांडे, हिमांशु डबास, एन एस मान मुख्य रूप से मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |