अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 21 अगस्त (अरुण शर्मा)। अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्व. गिरधारी लाल सचदेवा की पुण्य तिथि पर इस वर्ष स्कूल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, सिलाई मशीन वितरण, दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरित तथा रक्दान शिविर का आयोजन एलाईंस क्लब फरीदाबाद तथा एसएसबी अस्पताल के सहयोग से किया गया। इस शिविर का शुभारंभ चेयरमैन विनोद सचदेवा, मैनेजर श्रीमती गीता सचदेवा ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर विशेष रूप से एसएसबी अस्पताल के ह्दय रोग विशेषज्ञ सिद्धार्थ बंसल तथा क्षेत्र के निर्वतमान पार्षद जितेन्द्र यादव उपस्थित थे।
शिविर में ह्दय रोग, हड्डी रोग, आंख, नाक एवं गला रोग के विशेषज्ञ उपस्थित थे। इस अवसर पर मोतियाबिंद का लेंस वाला ऑपरेशन भी नि:शुल्क करवाया जाता है। रक्तदान शिविर में 55 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। 4 दिव्यांग को व्हीलचेयर तथा 5 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल भी प्रदान किया गया।
उपस्थित छात्र-छात्राओं व आए हुए अतिथियों को सम्बोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन विनोद सचदेवा ने कहा कि स्कूल के संस्थापक स्व. गिरधारीलाल जी पर्यावरण प्रेमी भी थे। अपने पूरे जीवन उन्होंने पर्यावरण की भलाई के लिए अनेक कार्य किए और अब उनकी अगली पीढ़ी उनकी इस भावना को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहती है और इसी क्रम में प्रति वर्ष पेड़ (तरु भेंट ) कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत 1500 पौधे आस पास के इलाके में वितरित किए गए।
मैनेजर श्रीमती गीता सचदेवा ने कहा कि विद्यालय में चलने वाले माता संतोष देवी सिलाई केंद्र में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सिलाई सिखाई जाती है और उन्हें सर्टिफिकेट देने के साथ सिलाई मशीन भी दी जाती है ताकि वह स्वतंत्र रूप से अपना कार्य प्रारंभ कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। आज भी लगभग 20 महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का चेयरमैन विनोद सचदेवा, प्रिंसीपल ममता सिंह ने पौधे देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं स्कूल कमेटी ने विशेष रूप से पहुंचे डा. सिद्धार्थ बंसल का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मैनेजिंग कमेटी के सदस्य गण प्रेम सागर, प्रमोद सचदेवा, श्रीमती स्नेह सचदेवा, श्रीमती प्रतिमा ओबेरॉय, स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर मनोहर कोल के साथ एलाईस क्लब के फाउण्डर चेयरमैन राकेश जैन, गर्वनर मनोज जैन, अध्यक्ष अरूण अरोड़ा, पुनीत मिश्रा, पी के खरबंदा, अनुराग गर्ग, राजेश गर्ग, अजय गुप्ता, आर के सोनी, महेन्द्र मेहता, अजय गुप्ता सहित अन्य स्कूल स्टाफ व पदाधिकारी मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |