महंगाई को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद मुख्य बाजार में लगाई महंगाई चौपाल।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 20 अगस्त (अरुण शर्मा)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार महंगाई को लेकर प्रदेश में विधानसभा स्तर पर आयोजित की जाने वाली महंगाई चौपाल कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद मुख्य बाजार में महंगाई चौपाल लगाई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा बकायदा महंगाई चौपाल का एक परफोर्मा भी भेजा गया है, जिसके अंतर्गत सभी विधानसभाओं में महंगाई को लेकर भाजपा सरकार का घेराव किया जाएगा। ओल्ड फरीदाबाद मेन बाजार में लगाई गई महंगाई चौपाल में व्यापारियों ने जमकर अपना आक्रोश प्रकट किया और हाथों में महंगाई की चौपाल का पोस्टर लेकर महंगाई का रोना रोया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को लखन सिंगला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का आम आदमी, व्यापारी, किसान, मजदूर सभी महंगाई की मार से दुखी है। भाजपा ने लोगों को इतना निचोड़ दिया है कि वो अब खून के आंसू बहाने को मजबूर हैं। महंगाई चौपाल कार्यक्रम में लखन सिंगला ने पैट्रोल, डीजल एवं लगातार बढ रहे सीएनजी के दामों पर गहरी चिंता प्रकट की और कहा कि सरकार रणनीति के तहत कार्य कर रही है, पहले 10 रुपए या 8 रुपए बढ़ा दिए जाते हैं, उसके बाद जनता को राहत के नाम पर 2.4 रुपए की छूट दे दी जाती है। इससे सरकार अपना काम भी निकाल लेती है और आम जनता पर अहसान भी टेक देती है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने शिक्षा, चिकित्सा फ्री देंगे, ताकि देश तरक्की करे। उस समय यह फैसला लिया गया था कि दूध, दही, घी, नमक, चावल, चीनी, मक्खन, कफन, शमशान घाट की चारदीवारी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। लेकिन, इस सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए कपड़े, जूते, बच्चों की स्टेशनरी, दूध, दही, मक्खन एवं शमशान घाट की चारदीवारी पर भी टैक्स लगा दिया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक युवा अग्रवाल सभा के प्रधान एवं ज्वैलरी एसोसिएशन के चेयरमैन मुकेश गर्ग रहे। जबकि इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला पूर्व पार्षद, ओ.पी. भाटी, जिला सेवादल अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल प्रधान तेल मिल मार्किट, दिनेश जिंदल ओल्ड बाजार मार्किट प्रधान, रवि टुटेजा पुरानी सब्जी मंडी के प्रधान, चन्द्रप्रकाश बिट्टू पुरानी सब्जी मंडी के चेयरमैन, बोधराज मक्कड़ नई सब्जी मंडी चौक प्रधान, चन्दर नागर नई सब्जी मंडी चौक महासचिव, चन्दर कपड़े वाला चेयरमैन ओल्ड बाजार व्यापार मंडल, विनीत गर्ग, मनीष लिवास, सियाराम अग्रवाल, हरगोविंद गर्ग, महेश सिंगला महासचिव अग्रवाल सभा फरीदाबाद, बालकिशन गोयल, राजेन्द्र गर्ग आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |