स्नैचिंग और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 8 अगस्त (अरुण शर्मा)। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने स्नैचिंग और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मनोज उर्फ मोंटी, योगेश उर्फ योगेंद्र और मैन पाल उर्फ मोनू का नाम शामिल हैं। तीनों आरोपी फरीदाबाद के गांव पाखल के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने तीनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव पाखल से थाना धौज के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने 6 अगस्त की रात को एक पिकअप ड्राईवर से मारपीट करके मोबाइल फोन छीने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मनोज उर्फ मोंटी ने 5 अगस्त की रात एक दुकान का शटर तोड़ कर 2 गेस सिलेंडर चोरी किए थे। आरोपियों से थाना दूध के मुकदमे में फोन और 2 सिलेंडर बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |