हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज अमृता अस्पताल का किया निरीक्षण।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 5 अगस्त (अरुण शर्मा)हरियाणा के फ़रीदाबाद में ही अमृतानंदमयी संस्थान की ओर से अमृता अस्पताल को बनाया गया है। ये अस्पताल बनकर अब तैयार हो चुका है और इसी महीने इस अस्पताल का उदघाटन भी किया जाने वाला है। खास बात तो ये है कि इस अस्पताल का उदघाटन करने के लिए खुद पीएम मोदी आ रहे हैं। इसके लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई है।
हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज शुक्रवार को अम्मा हॉस्पिटल-अमृता अस्पताल का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि अमृता अस्पताल में आगामी 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले हरियाणा के परिवहन मंत्री पं मूलचंद शर्मा ने आज अस्पताल का दौरा किया है। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने इस मौके पर अम्मा के नाम से विख्यात आध्यात्मिक माता अमृता अमृतानंदमयी देवी के दर्शन किए और आगामी आयोजित होने वाले प्रोग्राम में सरकार द्वारा पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने आश्वासन दिया है कि अस्पताल शुरू होने के बाद सिटी बस बस सर्विस के रूट भी तय किए जाएंगे। ताकि मरीजों को अस्पताल आने जाने में दिक्कत ना हो।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |