जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा बार रूम में कारगिल विजय दिवस का कार्यक्रम किया आयोजित।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 26 जुलाई (अरुण शर्मा)। जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा बार रूम में कारगिल विजय दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बार के सभी अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। सभी अधिवक्ता गणों ने शहीदों के प्रति अपने-अपने भाव प्रकट किए। जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान केपी तेवतिया ने पुष्प चढ़ाकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और अपने विचार प्रकट किए। प्रधान केपी तेवतिया ने कहा कि आने वाला समय बहुत ही ऐतिहासिक है। हमारे देश के जवान अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और हमें भी उनकी कानूनी मदद करनी चाहिए। केपी तेवतिया ने अपने जीवन की कुछ बातें सांझा करते हुए बताया कि उनके छोटे भाई रतन सिंह फौजी ने भी भारतीय सेना में मातृभूमि की सेवा की है व उन्हें भारत की सेना से इतना प्रेम था कि जिस समय कारगिल युद्ध हुआ उस समय फरीदाबाद के कुछ जवान युद्ध के दौरान शहीद हुए थे, तो वह उन सभी शहीद जवानों के परिवार से मिलने उनके घर भी गए थे व उनकी आर्थिक सहायता भी की थी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संदीप पाराशर, उपाध्यक्ष कुंवर दीपू सिंह रावत, संयुक्त सचिव आशीष अरोड़ा, ओपी शर्मा पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणाए पीके मित्तल, नरेंद्र अत्री, जेपी अधाना, सतीश तेवतिया, गोपाल दत्त, ओमवीर धनकड़, राजकुमार शर्मा, नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र पाल गुर्जर, संजय तेवतिया, प्रेम दत्त शर्मा व अन्य युवा अधिवक्ता सुरेंद्र खौड़ीवाल, संजीव अत्री, आरती शर्मा, गौरव चपराना, सारिका नागर, हरीश भड़ाना, जुगल किशोर, हिमांशु तेवतिया, प्रशांत यादव, कुंवर राहुल पवार, दिनेश तोमर सहित अनेक अधिवक्तागण शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |