राज्य परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-8 कार्यालय में बल्लभगढ़ अनाज मंडी के एजेंटों की सुनी समस्याएं !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 10 जुलाई (अरुण शर्मा) राज्य परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-8 कार्यालय में बल्लभगढ़ अनाज मंडी के एजेंटों की समस्याएं सुनीं. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि लोगों की सामूहिक समस्याओं के निवारण के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी की जा रही हैं।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में
बल्लभगढ़ के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
स्ट्रीट लाइटिंग, बिजली, गंदे पानी की निकासी, आधुनिक तकनीक से युक्त सीवरेज सिस्टम और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और आरएमसी सड़कों सहित सभी मूलभूत सुविधाएं को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
परिवहन मंत्री पं मूलचंद शर्मा ने बकरीद पर सेक्टर-62 निवासी फखरुद्दीन शाह पूर्व प्रदेश सचिव अल्पसंक मोर्चा हरियाणा प्रदेश को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि तीज और त्यौहारों से समाज में भाईचारे की भावना भी बढ़ती है। लोग एक-दूसरे के साथ मन तथा मतभेद भुलाकर हर्ष और उल्लास के साथ त्यौहार मनाते हैं।
इस अवसर पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, दिनेश बाठला, मण्डी के गणमान्य व्यापारी और मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |