थाना प्रभारी छायांसा सुरेंद्र यादव रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 9 जुलाई (अरुण शर्मा)। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गांव अटाली के एमबीएल स्कूल की छात्रा निशा भाटी ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं के रिजल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष में स्कूल के प्रांगण में जनहित सेवा संस्था के सहयोग से पौधा रोपण करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएचओ थाना छायंसा सुरेंद्र यादव रहे।
विद्यालय के निदेशक मुकेश के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी अतिथियों को पुष्प व पौधा भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर थाना प्रबंधक छायंसा ने कहा कि हमें अपने जन्मदिवस पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उसकी देखभाल करनी चाहिए। जितने हमारे आसपास पौधे होंगे उतना ही हमारा वातावरण स्वच्छ रहेगा। जितने पौधे हमारे आस पास देखेंगे उतना ही प्रकृति की सुंदरता बढ़ेगी। वृक्ष अधिक होने से हमें स्वस्थ वायु प्राप्त होगी जिससे हमारे शरीर में बीमारियां होने का खतरा कम रहेगा। वृक्ष बड़े ही परोपकारी होते हैं वृक्षों को समाज की भलाई के लिए उपयोग किया जाता है। स्कूल प्रांगण में फलदार तथा औषधिय गुणों वाले कई वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने कहां की विकास से करने के लिए सांसे की आवश्यकता होती है। हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है।
संस्था ने पर्यावरण दिवस से ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण अभियान चलाया हुआ है। इस अवसर पर लगभग 100 से अधिक पौधे रोपित किए गए जिसमें मुख्य रुप से कदम, पीपल, बरगद, नीम, जामुन व चंपा के पौधे शामिल हैं।
इस अवसर पर स्कूल की छात्रा निशा भाटी को एसएचओ व जनहित सेवा संस्था की टीम ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, सचिव सुन्दर तेवतिया, देवेश हुड्डा, विद्यालय के चेयरमैन सुभाष चौधरी, विद्यालय के निदेशक मास्टर मुकेश, विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश बंसल, दयाराम अधिवक्ता, बृगभान सूबेदार, मास्टर नरेश वैष्णव, मास्टर सुरेंद्र भाटी, मास्टर राजेश, मास्टर जगदीश, सुरेंद्र बांकुरा, डॉक्टर प्रवेश लांबा, देवी चरण वैष्णव, लोकेश शास्त्री, ओम दत्त शास्त्री, पंकज कौशिक एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |