केवल प्रेम आईज हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद (हरियाणा) 27 जून (अरुण शर्मा)। केवल प्रेम आंखो का अस्पताल द्वारा नि:शुल्क आंखों का चैकअप कैंप लगाया गया। यह कैंप मानव जन हित एकता परिषद के तत्वाधान में सीए अजीत पटवा व युवा नेता सचिन तंवर के सहयोग से लगाया गया। इस कैंप में व्यवस्था देखने में यूथ यूनाइटेड वेलफेयर एसोसिएशन डबुआ कॉलोनी ने सहयोग किया। केवल प्रेम आंखो के अस्पताल के अध्यक्ष अजीत पटवा ने बताया कि इस कैंप में लगभग 237 लोगों ने आंखो की नि:शुल्क जांच करवाई, लगभग 200 लोगों को मुफ्त दवाई, 142 लोगो को निशुल्क चश्मे व 22 लोगो को मुफ्त मोतिया बिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
सचिन तंवर ने बताया की डबुआ कॉलोनी में काफी लोगों ऐसे रहते है जो समय व पैसे के अभाव में अपनी आंखे चैक नही करवा पाते, इस तरह के कैंप लगने से वे अपने आंखों के समस्याओं के प्रति जागरूक होते है और बड़ी समस्या होने से पहले उसका निदान कर सकते है।
स्कूल के चेयरमैन अमित जैन एडवोकेट ने केवल प्रेम आंखों के अस्पताल के अध्यक्ष सीए अजीत पटवा व उनकी टीम तथा सचिन तंवर का धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों का बुक्के व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस शिविर में मुख्य रूप से पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना, निर्वतमान पार्षद मनवीर भड़ाना, इंद्र जीत सिंह नवादा, नंदू, नवप्रयास सेवा के अध्यक्ष सुनील यादव, समाज सेवी जगजीत कौर पन्नू, संजीव कुशवाहा, बाबा राम केवल, अवधी समाज से प्रदीप गुप्ता, पुरुष आयोग से नरेश मेंहदीरता, उगती किरण से मोनिका, समाजसेवी डालचंद सारन व उनकी टीम यूथ यूनाइटेड वेलफेयर एसोसिएशन से पंकज चौहान, ललित भड़ाना, हरीश रावत, अमित गर्ग, आकाश त्यागी आदि थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |