अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा में नौकरी दी जाएगी – मनोहर लाल खट्टर !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 21 जून (अरुण शर्मा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को जानकारी दी कि अग्निपथ योजना के तहत सेवा देने के बाद अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा में नौकरी दी जाएगी. उन्होंने ट्वीट किया- “मैं घोषणा करता हूँ कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएग।”
इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तराखंड सरकार ने भी ‘अग्निवीरों’ को उनकी सेवा समाप्त होने के बाद नौकरी देने का ऐलान किया था।
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया था “युवा साथियो, ‘अग्निपथ योजना’ आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी. आप किसी बहकावे में न आएं. माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व उत्तर प्रदेश सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि मैं राज्य के सभी युवाओं को आश्वत करता हूं की प्रदेश के जो भी युवा अग्निवीर के रूप में राष्ट्र सेवा करेंगे उन सभी को मां भारती की सेवा के उपरांत राज्य की पुलिस, आपदा प्रबंधन, उपनल व अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि केंद्र सरकार की इस योजना का भारी विरोध हो रहा है. यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में युवाओं ने मांग की है कि इस स्कीम को वापस लिया जाए और सामान्य भर्ती प्रक्रिया बहाल की जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |