हरियाणा की 18 नगर परिषद व 28 नगर पालिकाओं के मतदान के नतीजे 22 जून को आएंगे !
😊 Please Share This News 😊
|
हरियाणा
फरीदाबाद, 19 जून (अरुण शर्मा) हरियाणा की 18 नगर परिषद व 28 नगर पालिकाओं में आज अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए मतदान हुआ ।परिणाम 22 जून को घोषित किए जाएंगे। दोनों चुनावों के लिए 4,712 ईवीएम को लगाया गया।सोनीपत के गन्नौर, फतेहाबाद, हिसार के हांसी और रेवाड़ी के बावल में फर्जी वोट डालने को लेकर हंगामा हुआ। वहीं गन्नौर और पलवल में झगड़े में महिला समेत 10 लोग घायल हो गए।
हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में नगर पालिका चुनाव के लिए ड्यूटी पर जाते समय ASI महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई। हादसा पंजोखरा मार्ग पर गांव गरनाला के निकट हुआ। ASI सुमन सिविल अस्पताल नारायणगढ़ में तैनात थी। नगर पालिका चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी थी।
पलवल में चुनाव के दौरान कुस्लीपुर गांव में दो पक्षों में पति के अपनी पत्नी को मशीन पर चुनाव चिह्न बताने पर विवाद हुआ। देखते ही देखते बूथ के बाहर दोनों पक्षों में पथराव हो गया। पथराव की सूचना पर एसपी मुकेश कुमार मल्होत्रा और चुनाव ऑब्जर्वर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
समालखा में अति संवेदनशील बूथ वैश्य कॉलेज के सामने हथियारों के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया है।
नगर पालिका समालखा के चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संजय बेनीवाल को समर्थन देने पर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी भरत सिंह छोक्कर को पार्टी से बाहर निकाल दिया है।
झज्जर के वार्ड नंबर 17 में फर्जी वोट डालने पहुंचे मतदाता को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में पुलिस ने तीन फर्जी वोटर हिरासत में लिए हैं।
वहीं गन्नौर के गांधी नगर में बूथ नंबर 31 पर कुछ लोगों ने हंगामा किया है। उनका आरोप है कि उनके आने से पहले ही उनके वोट डाल दिए गए। साथ ही गन्नौर के शिवालिक स्कूल में बने बूथ पर भी कहासुनी हुई ।
गन्नौर के वार्ड-1 में वोटिंग को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया । इसमें महिला समेत 3 को चोटें आई । घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया । झगड़ा जयपाल कश्यप और सचिन कोच पक्ष में हुआ । जयपाल पक्ष से महिला समेत 3 व्यक्तियों को चोटें आईं। दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल है। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी ।
झज्जर के वार्ड नंबर 16 में बूथ नंबर 31 पर चेयरमैन के लिए वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीन बंद हो गई।
बावल नगर पालिका चुनाव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बूथ नंबर 12 में फर्जी वोट डालने आई नाबालिग को पकड़ा गया। किसी दूसरे का आधार कार्ड लेकर वोट डालने पहुंची नाबालिग पर अधिकारियों को शक हुआ, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया।
बहादुरगढ़ राजकीय कॉलेज में बने मतदान केंद्र में दो उम्मीदवारों के समर्थकों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत किया।
फतेहाबाद के वार्ड नंबर 18 के बिजली घर में बने मतदान केंद्र पर वार्ड नंबर 24 के पार्षद प्रत्याशी पर एक व्यक्ति ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पार्षद प्रत्याशी ने अपने बेटे व छह-सात साथियों के साथ बूथ में घुसकर मारपीट की। दस मिनट के लिए मतदान को रोकना भी पड़ा। बाद में मौके पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने अनावश्यक रूप से एकत्रित लोगों को वहां से खदेड़ा। वार्ड नंबर 24 से पार्षद प्रत्याशी की पत्नी वार्ड नंबर 18 से चुनाव लड़ रही हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार वार्ड 24 के प्रत्याशी के पास बूथ में प्रवेश करने का कोई अधिकार नहीं है। पुलिसकर्मी ने उसे रोका भी लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और धक्का-मुक्की करते हुए अंदर जाकर हंगामा किया और मारपीट की। आरोप है कि पार्षद प्रत्याशी ने कुर्ता भी फाड़ डाला।
सोहाना में निर्दलीय चेयरपर्सन पद की प्रत्याशी राकेश कुमारी तवर ने वार्ड नंबर 6 बूथ नंबर 12 में तीन बार मशीन खराब होने की शिकायत की। उसके काफी देर बाद मशीन बदली गई। यह बूथ केडीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बना था।
हरियाणा की 18 नगर परिषद व 28 नगर पालिकाओं के नतीजे 22 जून को आएंगे। शराब ठेके शनिवार से बंद हो गए। 19 जून को मतदान और 22 जून को मतगणना के दिन भी ड्राई डे रहेगा। शराब ठेकों पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने सील लगा दी हैं। अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |