एंटी करप्शन इंटरनेशनल कॉउन्सिल की राष्ट्रीय टीम ने काशी पहुंचकर बढ़ाया सदस्यों का मनोवल !
😊 Please Share This News 😊
|
”आत्मनः प्रतिकूलानि परेषां न समाचरेत”’
को चरितार्थ करती संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल की राष्ट्रीय टीम ने आज वाराणसी पहुँचकर राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र (स्वतंत्र प्रभार) खाद्य सुरक्षा व आयुष विभाग व राष्ट्रीय संरक्षक एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल से शिष्टाचार भेंट की। इसके पश्चात राष्ट्रीय व जिला स्तरीय बैठक काशी के जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुकुल शर्मा द्वारा की गई। संस्था के महासचिव राजिंदर सिंह चावला,राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी मोहिंदर, डेंग,राष्ट्रीय मुख्य निदेशक डॉ के एन पांडेय व संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ दयाशंकर मिश्र व डॉ हिमांशु राज़ ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपने विचार रखे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि,” संस्था का मूल उद्देश्य किसी भी उत्पीड़ित व्यक्ति की सेवा करना है. हर वह व्यक्ति जो निर्बल व अक्षम है, उसकी सहायता के लिए एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल की टीम सर्वथा सक्रिय रहे, यही इसका मूल उद्देश्य है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहाँ कि”सेना व पुलिस के वो सभी सहकर्मी जो देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं,उनके परिवार की आर्थिक सहायता व उनके बच्चों की पढ़ाई का साल भर का खर्चा उठाने की दिशा में संस्था सर्वथा कटिबद्व रही है और आगे भी रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश निदेशक सुनील पांडे, जिला चेयरमैन गौरव सुनेजा, जिला निदेशक हरिशंकर अग्रहरि, जिला प्रभारी शुभम अग्रहरि उपस्थित रहे।
व्यूरो चीफ संतोष दुवे की रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |