रैली निकालकर सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग की !
😊 Please Share This News 😊
|
गुन्नौर(संभल)
अहीर रेजिमेंट के लिए आज यादव समाज के छात्रों ने रोड शो निकालकर सरकार से अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग की और कहा कि भारत की सीमा पर शहीद होने वाले सबसे ज्यादा जवान अहीर जाति के हैं हर लड़ाई में हर युद्ध में यादव सैनिकों ने अपना खून बहा कर इस देश को आगे बढ़ाने का काम किया है इस देश की रक्षा की है इसलिए हम लोग मांग करते हैं की अहीर रेजिमेंट हमारा हक है और हमको मिलना चाहिए सरकार हमारी मांग को स्वीकार करके अन्य रेजीमेंट की तरह अहीर रेजिमेंट की भी स्थापना करें ताकि अहीर सैनिक के मरने पर अहीर ही भर्ती हो सके।इस रैली में अरुण यादव, दीपक यादव, भावेश यादव, गुन्नौर ब्लॉक प्रमुख हनी यादव, ब्लॉक प्रमुख गौरव यादव, गुन्नौर विधानसभा अध्यक्ष(सपा)अमित यादव सहित यादव समाज के अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
रिपोर्टर-संजीव गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |